सुंदरनगर: दो दिन नहीं होगी पानी की आपूर्ति

शिमला के लोगों को अब हर तीसरे दिन मिलेगी पानी सप्लाई : SJPNL

शिमला: शिमला शहर में पानी की किल्लत के चलते लोगों में खासी नाराजगी है इस बीच पानी सप्लाई करने वाली कंपनी SJPNL के GM अनिल जमवाल ने कहा कि गुम्मा परियोजना में पहली बार दिक्कत आई जिसकी वजह से वहां से रेगुलर मिलने वाली पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई। कंपनी ने दावा किया कि शिमला के लोगों को हर तीसरे दिन पानी सप्लाई देने के लिए 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए उनकी टीम काम कर रही है। वहीं अब SJPNL समेत पूरी टीम को निर्देश दे दिए गए हैं कि अब हर तीसरे दिन पानी की सप्लाई दी जाए।

कंपनी के जनरल मैनेजर जमवाल ने कहा कि चाबा की पेयजल परियोजना 11 जून को आंधी-तूफान की वजह से प्रभावित हुई। इसे बनाने में 23 घंटे लगे इसीलिए पानी की सप्लाई हर चौथे दिन करनी पड़ी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed