लाहौल-स्पीति: हिक्किम में विश्व का सबसे ऊंचा पत्र पेटी की तरह दिखने वाला डाकघर शुरू

हिमाचल: प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के हिक्किम गांव में विश्व का सबसे ऊंचा पत्र पेटी की तरह दिखने वाला देश का पहला डाकघर शुरू हो गया। विश्व में सबसे अधिक 14,567 फीट ऊंचाई पर स्थित लाहौल-स्पीति जिले के वाहन योग्य हिक्किम गांव में बने इस डाकघर का मंगलवार को भारतीय डाक विभाग हिमाचल परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल वंदिता कौल ने उद्घाटन किया। रामपुर डाक मंडल के अंतर्गत आता यह डाकघर पूरी तरह डिजिटल है। विश्व के सबसे ऊंचे डाकघर के कार्यालय को एक बड़े लैटर बॉक्स में तैयार कर दिया गया है। हिक्किम के इस अनोखे अजूबे का बहुत जल्द विभाग द्वारा लोकार्पण कर पर्यटकों की सेवा के लिए समर्पित किया गया है। 

इन दिनों सैंकड़ों पर्यटक हिक्किम के साथ-साथ लांगचा-1 व 2 और कॉमिक गांवों में घूमने आ रहे हैं।  इसी गांव में स्थित हिक्किम पोस्ट ऑफिस की शुरुआत 1983 में हुई थी।  अब इसे नए स्वरूप में तैयार किया गया है, जोकि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed