मुख्यमंत्री ने रामपुर को दी करोड़ो की सौगात

  • मुख्यमंत्री ने रखी आईटीआई खड़ाहन की आधारशिला

 

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत जाहू में 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ग्रेविटी पेयजल योजना की आधारशिला रखी। इस योजना से जाहू पंचायत के धाला, भामटी, गुणासेरी, घासनी, कुरी और शलेश गांवों की बस्तियां आंशिक तौर पर कवर होंगी। वीरभद्र सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्नी में 1.88 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान भवन के अतिरिक्त 4.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने नीरथ में कुरपन खड्ड पर 13.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला भी रखी। इस योजना से क्षेत्र के 52 गांवों की 14000 की आबादी को लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री ने खड़ाहन में 12.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित क्षेत्र की 450 आबादी को लाभान्वित करने वाली पेयजल आपूर्ति योजना तथा 7.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित गाहन-मजधारटी-गरोली कैंची एम्बुलेंस सम्पर्क सड़क के लोकार्पण भी किए। उन्होंने कोटाधार में 4.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले लाहड़ू-खड़ाला सड़क की आधारशिला भी रखी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *