किन्नौर में निःशुल्क बहुउद्देशीय शिविरों के दौरान सांगला में 346 और पूह में 266 मरीजों का उपचार

  • विभाग ने मरीजों को वितरित की 1.20 लाख रूपये की औषधियां निःशुल्क

शिमला : आयुर्वेद विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि विभाग ने हाल ही में किन्नौर ज़िले के सांगला, पूह, और रिकांग-पिओ में निःशुल्क बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि शिविरों में विभाग ने मरीजों को 1.20 लाख रूपये की औषधियां निःशुल्क वितरित की।

उन्होंने कहा कि सांगला में शिविर के दौरान 346 और पूह में 266 मरीजों का उपचार किया गया। इसी तरह रिकांग-पिओ में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 238 मरीजों के उपचार के अलावा, जिला जनजातीय अस्पताल में विशेषज्ञों द्वारा 6 ऑप्रेशन भी किये गए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *