मधुमेह से पीड़ित कोविड संक्रमित मरीजों के लिए दिशा-निर्देश जारी

हिमाचल: प्रदेश में चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक, दो घंटे तक नहीं मिली मरीजों को सेवाएं

हिमाचल: प्रदेश में चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर हड़ताल पर उतर आये हैं। प्रदेश भर में गुरुवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन  ने सुबह दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल की। इस दौरान ओपीडी में कोई किसी भी मरीज की जाँच नहीं की गई। जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

एसोसिएशन द्वारा पहले ही सरकार से मांगें पूरी करने की अपील की गई थी। शिमला मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कैंथला ने बताया उनकी मांग है कि पंजाब के तर्ज पर वेतन दिया जाए और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा और आगामी रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए पे स्केल में एनपीए 25 फीसदी से घटा कर 20 फीसदी कर दिया है जो कि गलत है। डॉक्टर 24 घंटे अस्पतालों में ड्यूटी देते हैं. उसके बाद भी उन्हें सम्मान जनक वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल सात दिनों तक जारी रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed