मंत्री बिक्रम सिंह बोले: पैसे के लेन-देन मामले में मेरा नाम साबित हुआ तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास

हिमाचल: प्रदेश के उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि चंडीगढ़ में पैसे के लेन-देन मामले में मेरा नाम साबित हुआ तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। शनिवार को पीटरहॉफ शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में 24 वर्ष हो गए हैं। बिक्रम सिंह ने कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैंउनके परिवार का कोई सदस्य इससे पहले राजनीति में नहीं रहा है। बिक्रम सिंह ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस प्रकार का विषय कहां से आया और उनका नाम क्यों और किस आधार पर जोड़ा जा रहा है।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि सिर्फ नाम खराब करने के लिए इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। ठेस पहुंचाने के लिए इस तरह की चर्चाओं को प्रसारित किया जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के एक राजनेता के करीबी पर चंडीगढ़ हिमाचल भवन में छापे की खूब चर्चा रही।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *