हिमाचल: प्रदेश में आज आये कोरोना के 861 मामले, ठीक हुए 2869  मरीज

हिमाचल: प्रदेश में आज आये कोरोना के 861 मामले, ठीक हुए 2869  मरीज

  • आज 41 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

Microsoft Word - Media Bulletinहिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 861  नये मामले आए हैं।Microsoft Word - Media Bulletin जिनमें बिलासपुर में 29, चंबा में 80, हमीरपुर में 102, कांगड़ा में 155,  किन्नौर में 21, कुल्लू में Microsoft Word - Media Bulletin19, लाहुल स्पीति 11, मण्डी 43, शिमला में 86,  सिरमौर में 125, सोलन में 99 और ऊना में 91  मामले आये हैं।11-05

वहीं प्रदेश में आज 2869 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 190,  चंबा से 136,  हमीरपुर में 173, कांगड़ा में 861, किन्नौर से 16, कुल्लू में 78, लाहुल स्पीति 10, मण्डी 220-05320,  शिमला 323, सिरमौर से 230,  सोलन में 340 और ऊना में 192 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 41 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई जिनमें  चंबा में 2, ऊना में 6, सोलन में 1, हमीरपुर में 3, मण्डी में 5, शिमला में 2, बिलासपुर में 1, कुल्लू में 1, सिरमौर में 4 और कांगड़ा में 16 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 188465 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 14940 हैं। अब तक 171393  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3111 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *