अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव : 4 हजार महिलाओं ने डाली नाटी, स्वच्छता और पोषण का दिया संदेश

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान आज रथ मैदान में महानाटी डाली गई। करीब चार हजार महिलाओं ने एक साथ नाटी डालकर स्वच्छता और पोषण का संदेश दिया। कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में दशहरा समिति द्वारा स्वच्छता व पोषण अभियान के लिए आयोजित की गई महानाटी में प्रस्तुत की गयी।

इस महानाटी में जिलाभर से लगभग 4000 महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक में लोक नृत्य प्रस्तुत कर मानवता के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता और पोषण का संदेश दिया। रथ मैदान में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने एक साथ कुल्लवी नाटी डाली। करीब एक घंटे तक चली इस नाटी में महिलाएं ढोल-नगाड़ों की धुन के साथ पहाड़ी गीतों पर थिरकीं।

गौरतलब है की दशहरा उत्सव में पिछले पांच से छह सालों से कुल्लू की पारंपरिक कुल्लू नाटी का आयोजन किया जा रहा है। नाटी का सबसे आकर्षक दृश्य 2014 और 2015 को दशहरा उत्सव में देखने को मिला था। यहां क्रमश: 6000 और 9800 महिलाओं ने संयुक्त रूप से ढोल नगाड़ों की थाप पर नाटी डालकर इतिहास रचा था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *