मुख्यमंत्री ने भटियात को दी करोड़ों की सौगात, ऑनलाइन रखीं आधारशिलाएं

  • मुख्यमंत्री ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में 70.85 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की ऑनलाइन आधारशिलाएं रखीं

चंबा : चंबा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र के चुवाड़ी में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज 70.85 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भूमि पूजन कर इस क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री का आज स्वयं भटियात विधानसभा क्षेत्र के दौरे का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वे नहीं पहुंच सके।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता राज्य का समान व संतुलित विकास सुनिश्चित करना है, और उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो कुछ कारणों से अब तक उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के विकास को भी सरकार विशेष बल दे रही है। जय राम ठाकुर ने संसदीय चुनावों में भाजपा उम्मीदवार को भारी समर्थन से विजयी बनाने के लिए भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक बिक्रम सिंह जरयाल हमेशा क्षेत्र की समस्याओं और विभिन्न विकासात्मक मांगों को लेकर उनके पास आते हैं, जो अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए उनका लगाव दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालते ही आम जनता की समस्याओं और शिकायतों का शीघ्र और समयबद्ध तरीके से निपटारा करने की दिशा में कार्य किया है। जय राम ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गरौता में 5.34 करोड रुपये की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन और 19.19 करोड रुपये की लागत से नगर पंचायत चैरी में निर्मित होने वाली मल निकासी प्रणाली की आधारशिला रखी। उन्होंने   2.36 करोड़ रुपये की लागत से धरटा मोड से नलोह तक बनाई जाने वाली सम्पर्क मार्ग के द्वितीय चरण, 5.07 करोड़ रुपये की लागत से ड्रामनल्ला से रजैन सड़क को स्तरोन्नत,   30.46 करोड़ रुपये की लागत से पटका से डलहौजी सड़क के उन्नयन, 3.33 करोड़ रुपये की लागत से मंडरिहर से फगोट सड़क के द्वितीय चरण के निर्माण और 1.33 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली धुंडियारा से केहलू तक सम्पर्क सड़क के द्वितीय चरण के भूमि पूजन किए। उन्होंने 3.77 करोड़ की लागत से बनने वाली गरनोटा-भोंट सड़क का भूमि पूजन भी किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *