प्रदेश में 28,430 बच्चों का प्री-प्राईमरी कक्षाओं में हुआ ऑनलाइन पंजीकरण : शिक्षा मंत्री

एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी

  • खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये की

रीना ठाकुर/शिमला: प्रदेश के एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 6 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता जारी कर दिया गया है। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस वृद्धि के साथ अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई राहत भत्ता 134 प्रतिशत से बढ़कर 140 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने कहा कि इसके निर्णय से एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के साथ किया गया वायदा भी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के सत्ता के आने से पूर्व यह मंहगाई भत्ता 113 प्रतिशत पर स्थिर था तथा  सरकार ने इस पर गम्भीर चिन्तन करने के उपरान्त यह राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि 1 जनवरी, 2017 से लेकर 31 मार्च, 2017 तक सेवानिवृत्त हुए सभी 145 कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी के भुगतान हेतु 8.40 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि 15 सितम्बर, 2019 तक प्रदान कर दी जाएगी। इससे पूर्व भी सरकार द्वारा 31 दिसम्बर, 2016 तक सेवानिवृत्त हुए 313 कर्मचारियों के बकाया 11.94 करोड़ रूपये का भुगतान अगस्त, 2019 में किया गया था।

उन्होंने कहा कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के खिलाडियों का डाइट भत्ता भी 120 रूपये से बढ़ाकर 250 रूपये प्रतिदिन कर दिया गया है, वहीं प्रदेश से बाहर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 200 रूपये से बढ़ाकर 400 रूपये कर दी गई है। उन्होनें कहा कि यह डाइट भत्ता पिछले सात वर्षों से नहीं बढ़ाया गया था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *