प्रदेश सरकार ने बदले 14 आईएफएस और 10 एचपीएफएस

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने 14 आईएफएस और 10 एचपीएफएस के तबादले किये हैं। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही एक आईएफएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईएफएस में एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अजय श्रीवास्तव को सीपीडी आईडीपी सोलन लगाया गया है। सीसीएफ ईको टूरिज्म शिमला संजय सूद सीसीएफ (एम एंड ई) शिमला का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। निदेशक एफटीआई चैल बीएस राणा को सीएफ नाहन लगाया गया है। सीसीएफ (टी) रामपुर अनिल ठाकुर को सीसीएफ वाइल्ड लाइफ एचपी शिमला लगाया गया है। सीएफ (आईटी/जीआईएस/एमआईएस) शिमला पुष्पेंद्र राणा को सीएफ (एचआरडी/आईटी/जीआईएस/एमआईएस) शिमला में तैनाती दी है। सीसीएफ (एम एंड ई) शिमला नागेश कुमार अब सीपीडी एचपीएफईएम (जाईका) शिमला होंगे।

सीएफ नाहन बीएल नेगी को सीएफ रामपुर लगाया गया है। डीसीएफ वाइल्ड लाइफ चंबा निशांत मढ़ौत्रा अब डीसीएफ चंबा होंगे। डीसीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला एट हमीरपुर कृष्ण कुमार को डीसीएफ रामपुर में तैनाती दी है। डीसीएफ हमीरपुर प्रीति भंडारी अब डीसीएफ वाइल्ड लाइफ सराहन होंगी। डीसीएफ कोटगढ़ अरविंद कुमार को डीसीएफ चौपाल लगाया है। डीएफओ रामपुर अशोक कुमार नेगी को डीएफओ ठियोग लगाया। डीसीएफ वाइल्ड लाइफ सराहन धर्मवीर मीना को डीसीएफ भरमौर में तैनाती दी है। संयुक्त निदेशक एफटीआई सुंदरनगर राहुल एम रोहाणे अब डीसीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला एट हमीरपुर होंगे। डीसीएफ रिसर्च सुंदरनगर एलसी बंदना को डीसीएफ हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है। डीसीएफ ठियोग पटेल नितिन कुंडलिक अब डीसीएफ डलहौजी होंगे।

एचपीएफएस में डीएफओ रामपुर अशोक कुमार नेगी को डीएफओ ठियोग लगाया है। डीएफओ जोगिंद्रनगर राजीव कुमार अब डीएफओ वाइल्ड लाइफ चंबा होंगे। डीएफओ डलहौजी राकेश कटोच को डीएफओ जोगिंद्रनगर लगाया गया है। वहीं, डीएफओ चैपाल से डीएफओ राजगढ़ के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे जंगवीर सिंह दुल्टा को जीएम आर एंड टी फैक्ट्री बिलासपुर लगाया है। डीएफओ करसोग राज कुमार को डीएफओ किन्नौर होंगे। डीएफओ कुनिहार सतीश कुमार नेगी को डीएफओ करसोग, डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा को डीएफओ चुराह लगाया गया है। जीएम आरएंटी फैक्ट्री बिलासपुर नीना देवी को डीएम नूरपुर उनके पास एचएसडी भदरोआ का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। एसीएफ कुनिहार संजीव सूद को एसीएफ शिमला अर्बन व एसीएफ शिमला अर्बन पवन कुमार को एसडीएफ स्वारा अगेस्ट द पोस्ट ऑफ डीएम फडब्ल्यूडी स्वारा लगाया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *