प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल हाईकोर्ट ने किए 14 न्यायिक अधिकारियों के तबादले

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट ने 14 न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस संदर्भ में मंगलवार को प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर दी। प्रवीन चौहान अतिरिक्त जिला और सेशन जज-2 सोलन को अतिरिक्त जिला और सेशन जज-1 सोलन, विवेक शर्मा, सीनियर सिविल जज-कम-सीजेएम बिलासपुर को अतिरिक्त जिला और सेशन जज को बदलकर अतिरिक्त जिला और सैशन जज-2 तैनाती दी गई है। रंजीत सिंह सीनियर सिविल जज कम सीजेएम कांगड़ा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-3 कांगड़ा के लिए तबादला किया गया है।

इसी तरह सीनियर सिविल जज एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर यजुविंद्र सिंह का तबादला सीनियर सिविल जज कम सीजेएम कांगड़ा, हितेंद्र शर्मा एसी-जेएम-1 शिमला का तबादला सीजेएम बिलासपुर, होशियार सिंह वर्मा सचिव जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी शिमला का तबादला सीजेएम किन्नौर के लिए किया गया।

पंकज एसीजेएम-1 कसौली का तबादला सचिव जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी चंबा, विवेक खनाल एसी-जेएम-1 सुंदरनगर का तबादला सचिव जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी ऊना, अनिल कुमार सचिव जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी ऊना का तबादला सचिव जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी कुल्लू, हकीकत सचिव जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी कुल्लू का तबादला एसी-जेएम-1 सुंदरनगर, नेहा शर्मा सचिव जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी चंबा का तबादला एसी-जेएम-1 कसौली, आकांक्षा डोगरा सिविल जज धर्मशाला का तबादला सिविल जज पालमपुर, कनिका गुप्ता सिविल जज-2 धर्मशाला से सिविल जज-1 धर्मशाला और दीपिका नेगी सिविल जज पालमपुर-2 से सिविल जज धर्मशाला-2 के लिए तबादला किया गया। इस संदर्भ में प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल ने मंगलवार को अधिसूचना भी जारी की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *