जिला कांगड़ा में पहले थे करीब पांच हजार युवा मतदाता, तो अब करेंगे 37,377 पहली बार मतदान

धर्मशाला: इस बार जिला निर्वाचन विभाग की ओर से नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए छेड़े गए व्यापक अभियान के बेहतरीन नतीजे सामने आए हैं। जिला निर्वाचन विभाग का यह सराहनीय प्रयास रहा कि एक माह पहले तक जिले में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या महज पांच हजार थी जो बढ़कर अब 37,377 हो गई है। लोकसभा चुनाव में जिला कांगड़ा में कुल 12,85,991 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला कांगड़ा में 18 से 19 साल आयुवर्ग के 37377 युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,33,460 व महिला मतदाताओं की संख्या 6,30,488 है। जिले में कुल 21969 सर्विस वोटर और 5865 दिव्यांग मतदाता हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले में कुल 11 लाख 258 मतदाता थे। जिले में डेढ़ साल में करीब 1.63 लाख मतदाता बढ़े हैं।

5 मई को होगी वोटिंग मशीनों की रेंडामाइजेशन

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 05 मई 2019 को दोपहर 1.00 बजे एनआईसी हॉल में इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की रेंडामाइजेशन की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ईवीएम की रेंडामाइजेशन के समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *