हमीरपुर : केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने 54,935 पदों के लिए आवेदन में किया फेरबदल

हमीरपुर : केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने दसवीं पास युवकों और युवतियों की भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के शेड्यूल में बड़ा फेरबदल किया है। आयोग ने अब ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 17 अगस्त से 17 सितंबर कर दी है। इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग 21 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने की वजह से इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए।

वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद अब आयोग ने पूरा शेड्यूल ही बदल दिया। हालांकि, पूर्व में आए आवेदनों को आयोग रद्द नहीं करेगा। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 54,935 पदों पर भर्ती की जानी है।

इस संबंध में कर्मचारी चयन आयोग उत्तरी पश्चिम क्षेत्र चंडीगढ़ सहायक निदेशक ज्योति बाला ने कहा कि मुख्य कार्यालय दिल्ली की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियों में फेरबदल किया है। कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न श्रेणी की 54,953 भर्तियां कर रहा है। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में बदलाव किया है, जिससे युवाओं को लाभ पहुंचेगा। वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने की वजह से ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 17 अगस्त से 17 सितंबर निर्धारित की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *