सैंज घाटी के शाक्टी गांव में दुर्लभ वन्य प्राणियों के अंग बरामद, एक गिरफ्तार

कुल्लू : सैंज घाटी के दुर्गम गांव शाक्टी में एक घर से तेंदुए की खाल, दांत और नाखून समेत अन्य दुर्लभ वन्य प्राणियों के अंग बरामद किए गए हैं। हिमाचल में वन्य जीवन से जुड़े अपराध का बड़ा मामला सामने आया है। यह कार्रवाई वन विभाग के वन्य प्राणी विंग की टीम ने की। बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से तेंदुए की खाल, 2 नाखून, दांत, चांदी में जड़ी हुई मोनाल और जुजुराना की कलगियां, मोनाल के 300 पंख, लाइसैंसी बंदूक, 6 प्रकार की जड़ी-बूटियां, 14 मोबाइल हैंडसैट, कई ए.टी.एम. कार्ड व डैबिट कार्ड तथा 6 बैंक पासबुक सहित अन्य सामान बरामद किया है। लाइसैंसी बंदूक के साथ कुछ जिंदा कारतूस व चले हुए कारतूस भी मिले हैं। ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के अरण्यपाल आर.एस. पटियाल ने बताया कि भुंतर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। नैशनल पार्क प्रबंधन भी अपने स्तर पर पूरे प्रकरण की छानबीन कर रहा है। उन्होंने बताया कि शाकटी मरौड़ इलाके से पिछले कुछ समय से जड़ी-बूटियों के अवैध तरीके से दोहन व पशु-पक्षियों के अवैध शिकार की शिकायतें आ रही थीं।

अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि वन्य प्राणियों के अंग और तेंदुए की खाल आरोपी के पास कहां से आई और यह खेप किसे दी जानी थी। जानकारी के मुताबिक वीरवार को वन्य प्राणी विभाग की 18 सदस्यीय टीम अरण्यपाल आरएस पटियाल के नेतृत्व में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की ग्रुप पेट्रोलिंग पर जा रही थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *