इराक से 38 भारतीयों के अवशेष लेकर भारत पहुंचे वीके सिंह

अमृतसर : इराक के मोसुल में आईएसआईएस के हमले में मारे गए 39 भारतीयों में से 38 के अवशेष सोमवार को भारत वापस लाए जाएंगे। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह कुछ ही देर में अमृतसर पहुंचने वाले हैं। अमृतसर एयरपोर्ट पर ही परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे। वी के सिंह इराक में मारे गए भारतीयों के शव के साथ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह 38 भारतीयों के अवशेष लेकर भारत पहुंच गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान की अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई है। यहीं से परिवारों को अवशेष सौंपे जाएंगे। परिवार के लोग वहां मौजूद हैं। इसके बाद कुछ लोगों के अवशेष पटना और कोलकाता भेजे जाएंगे। आपको बता दें कि 38 में से 31 अवशेषों को ही यहीं उतारा जाएगा। इनमें से 27 लोग पंजाब के थे। जबकि चार लोग हिमाचल प्रदेश के थे।

वहीं हिमाचल प्रदेश के चार युवकों के पार्थिव अवशेष उनके परिजनों को सौंपें जाएँगे। कांगड़ा जिले के धमेटा के संदीप राणा (38), धर्मशाला के पास्सू के अमन कुमार (31), देहरा के कदरेटी के इंद्रजीत (32) और मंडी के सुदंरनगर के बायला निवासी हेमराज (32) के पार्थिव अवशेष लेने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार और एसडीएम फतेहपुर अमृतसर पहुंच गए हैं। अमृतसर से सड़क मार्ग से चारों शवों को कांगड़ा लाया जाएगा। इसके बाद इन्हें पैतृक गांवों की ओर रवाना किया जाएगा। उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि परिजनों को पार्थिव अवशेष मंगलवार को ही सौंपे जाएंगे। उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के चार युवक वर्ष 2013 में परिवार को गरीबी से उबारने के लिए इराक के मोसुल शहर गए थे। सभी तारिक नूर अलहुदा कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। वर्ष 2014 में आईएसआईएस आतंकियों ने 39 भारतीयों समेत इन चार युवकों के अपहरण के बाद हत्या कर दी थी। 20 मार्च 2018 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इनकी हत्या की जानकारी दी। पिछले 12 दिनों से पीडि़त परिवार अपने लाडलों के पार्थिव अवशेषों का इंतजार कर रहे थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *