विदेश मंत्री से अनुराग ने की मुलाकात, हमीरपुर में पासपोर्ट केंद्र खोलने की मांग

नई दिल्ली: सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी से मिले और उनसे हमीरपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की और इस बारे में ज्ञापन सौंपा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिलहाल पुरे हिमाचल प्रदेश में केवल एक पासपोर्ट कार्यालय शिमला में है। समय के साथ साथ, इस कार्यालय पर काम का दबाव बढ़ा है। शिमला में कार्यालय होने के कारण, प्रदेश के 12 में से 8 जिलों के लोगों को काफी कठिनायों का सामना करना पड़ता हैं। हमीरपुर में कार्यालय खुलने से, शिमला कार्यालय पर दबाव कम होगा।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमीरपुर क्षेत्र से और खासकर हमीरपुर और ऊना जिले से कई लोग खाड़ी देशों में नौकरी की तलाश में जाते है और इसलिए उन्हें पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है। हमीरपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से इन देशों में जानेवाले लोगों को सुविधा होगी। सुषमा स्वराज जी ने अनुराग ठाकुर को आश्वासन दिया की इस मामले में वो सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *