हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

कुल्लू: 1 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार…

कुल्लू : कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में कसोल के समीप ग्राहण गांव के पास एक युवक से 1 किलो पांच ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में मण्डी के वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम कसोल से करीब दो किलोमीटर आगे ग्राहण में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति जंगल से सड़क में आता हुआ दिखाई दिया। उसके हाथ में एक बैग था। जैसे से उक्त शख्स ने पुलिस टीम को देखा तो वह घबरा गया और मुड़कर जंगल की तरफ भागने लगा।

व्यक्ति के पास किसी अवैध वस्तु होने का शक के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे काबू किया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राज ठाकुर निवासी जोगोई, डाकघर, देवधार, तहसील जिला मण्डी बताया। बैग से आरोपी के पास एक किलो पांच ग्राम चरस बरामद हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed