शिमला मॉल रोड पर लगेगा सौर उर्जा शिविर : हिम ऊर्जा मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार

हिमाचल: सरकार राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा व लोकप्रिय बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। हिमउर्जा द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्रों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष में ग्रिड से जुड़े सोलर रूफ टाॅप पावर प्लांट लगाने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी रूपये 4,000 से बढाकर रूपये 6,000 प्रति किलोवाट कर दी है। सौर जलतापीय संयंत्र 100 लीटर व 200 लीटर क्षमता पर भी प्रदेश सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रदान कर रही है।
हिम ऊर्जा मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  हिमऊर्जा द्वारा 24 व 25 जून को शिमला मालरोड के रोटरी टाउन हाल में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक सौर उर्जा शिविर लगेगा । इस शिविर में ग्रिड से जुड़े सोलर रूफ टाॅप पावर प्लांट की विस्तृत जानकारी व बुकिंग भी की जाएगी। बुकिंग के दौरान उपभोक्ता अपना बिजली का बिल व स्थाई निवास का प्रमाण साथ लेकर आएं।
राहुल कुमार  ने बताया कि 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक रूफ टाॅप पावर प्लांट लगाने के लिए कुल मूल्य 50,000 रूपये प्रति किलोवाट है, जबकि 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक कुल मूल्य 48,600 रूपये प्रति किलोवाट है। नेट मीटररिंग का खर्च कुल मूल्य में ही सम्मिलित है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 3 किलोवाट से ऊपर 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत अनुदान घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, जबकि वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए यह सब्सिडी देय नहीं होगी।
भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रदेश में ग्रिड से जुड़े सोलर रूफ टाॅप पावर प्लांट के लिए 10 मैगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे जनवरी, 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
रूफटाॅप पावर प्लांट लगाने की अनुमोदित दरें व पंजीकृत फर्मों की सूची हिमऊर्जा की वेबसाईट www.himurja.hp.gov.in पर दर्शायी गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed