हिमाचल: प्रदेश में 26 तक मौसम खराब

हिमाचल: प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश-बर्फबारी हुई। गुरुवार को शिमला के कुफरी, रोहतांग, केलांग, नारकंडा, मनाली, चंबा के जोत, पांगी के अलावा ऊंचाई वाले हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है जबकि निचले हिस्सो में बारिश हो रही है जिससे तापमान में भी कमी दर्ज को गई है प्रदेश में 26 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा इस दौरान निचले हिस्सो में बारिश और ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को मौसम साफ होगा और 28 फरवरी को फिर से प्रदेश में पश्चिमी विगशोप सक्रिय हो रहा है जिसका असर 2 मार्च तक रहेगा। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed