कुल्लू: भुंतर से लाहौल के लिए हवाई सेवा शुरू

हिमाचल: प्रदेश में हवाई उड़ानों का किराया और समय सारिणी तय

शिमला:एलायंस एयर ने हिमाचल प्रदेश में हवाई उड़ानों का किराया और समय सारिणी तय कर दी है। शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के लिए 9 दिसंबर से नई फ्लाइट शुरू की जाएगी।

शिमला से धर्मशाला के लिए सुबह 7:40 पर उड़ान होगी और 8:30 बजे  फ्लाइट धर्मशाला पहुंचेगी।

धर्मशाला से सुबह 8:50 बजे फ्लाइट होगी और 9:40 पर शिमला पहुंचेगी।

शिमला से कुल्लू के लिए एलायंस एयर की उड़ान सुबह 7:40 पर होगी और 8:30 बजे वहां पहुंचेगा।

कुल्लू से सुबह 8:50 पर वापसी की फ्लाइट होगी और 9:40 बजे शिमला में इसका आगमन होगा।

शिमला-धर्मशाला के बीच सप्ताह में सोमवार, शुक्रवार व शनिवार को फ्लाइट होगी। जबकि शिमला-कुल्लू के बीच मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व रविवार को उड़ान होगी। किराया प्रति यात्री 5,138 रहेगा।

दिल्ली-शिमला के बीच रोज फ्लाइट है। दिल्ली से सुबह 6:10 बजे विमान उड़ान भरेगा और 7:20 बजे शिमला पहुंचेगा। इसके बाद शिमला से 10:00 बजे  वापस जाएगा और 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा। किराया 3,362 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed