हिमाचल: हिमस्खलन का खतरा, 5 जिलों में अलर्ट जारी

कुल्लू: …नहीं मिला लापता पर्वतारोही, अब ड्रोन की लेंगे मदद

कुल्लू: फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन होने से शिमला के लापता पर्वतारोही की तीन दिन बाद भी कोई जानकारी नहीं दी है। सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली से गई पांच सदस्यीय टीम खोजने में सफल नहीं हो पाई और खाली हाथ लौट गई है। निजी हेलिकाप्टर से फ्रेंडशिप की चोटी पर भी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब ब्यासकुंड के रास्ते से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। ड्रोन की सहायता से लापता पर्वतारोही की तलाश होगी। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान से एक रेस्क्यू टीम मंगलवार को फिर भेजी जाएगी। शिमला के अढशाला गांव का आशुतोष फ्रेंडशिप पीक पर चढ़ते हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हो गया है। रविवार को एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम एचएचओ मनाली मुकेश राठौर की अगुवाई में फ्रेंडशिप पीक पर गई थी। पर्वतारोही का सुराग नहीं लगा और टीम शाम को मनाली लौट आई। सोमवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान से पांच सदस्यों की टीम भेजी गई। इसे भी पर्वतारोही का सुराग नहीं मिला। परिजनों ने स्वयं एक निजी हेलिकाप्टर भी सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा। करीब आधा घंटा तक तलाश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मंगलवार को एक और टीम भेजी जाएगी। यह टीम परंपरागत रास्ते से जाएगी। ड्रोन से भी पर्वतारोही की तलाश की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed