किन्नौर: नाथपा गांव में आग लगने से आठ कमरों का मकान राख

हिमाचल: प्रदेश के जिला किन्नौर के नाथपा गांव में सोमवार देर रात दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई। आग से मकान के 8 कमरे जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। गांव के लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन मकान लकड़ी का होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते-देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

 तहसीलदार भावानगर चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम भेजी गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार राहत राशि दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed