हिमाचल : नारकंडा-मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी

हिमाचल: प्रदेश की ऊंची चोटियों पर रविवार रात से बर्फबारी का दौर जारी है वहीं प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। शिमला जिले के नारकंडा, खड़ापत्थर, हाटू पीक समेत ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। सोमवार सुबह मनाली में भी बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिला के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज दोपहर तक बर्फबारी का दौर जारी रहा । रोहतांग दर्रा में 1 फीट से अधिक बर्फबारी हुई है, जबकि कोकसर और अटल टनल के दोनों छोर में 4 से 5 इंच तक हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज रात को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। कल से अगले चार दिन तक मौसम साफ रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed