कुल्लू: 1 किलो 6 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

हिमाचल: मण्डी पुलिस ने चीनी महिला को किया गिरफ्तार, संदिग्ध दस्तावेज और भारतीय-नेपाली करेंसी बरामद

हिमाचल: प्रदेश के मण्डी जिले की पुलिस ने चोंगसर तिब्बती बौद्ध मोनेस्ट्री से चीनी मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले कस्बा चौंतड़ा में यह कार्रवाई की गई, हालांकि यह गिरफ्तारी गत 22 अक्तूबर की रात को हुई है, लेकिन पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखा हुआ था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला के पास नेपाल और चीन की नागरिकता संबंधी दस्तावेज, 6.50 लाख रुपये नकदी और दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं।  महिला के पास चीन का वीजा भी मिला है, जबकि भारत में वह नेपाल के वीजा से पहुंची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां जासूसी के एंगल से जांच कर रही हैं। वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि इससे पहले धर्मशाला व मैक्लोडगंज में नेपाली बनकर रहने वाली चीन की महिला काई रुओ को दिल्ली पुलिस सेल ने जासूसी के आरोप में पकड़ा था। उसे दिल्ली के मजनूं के टीला से गिरफ्तार किया गया। वह भारत में नेपाली नागरिकता सर्टिफिकेट के बेसिस पर रह रही थी। इसमें उसने अपना नाम डोलमा लामा बताया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed