शिमला: 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं में तैनात कुल 5493 मतदाता करेंगे बैलेट पेपर से वोट

शिमला: जिला शिमला में 80 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं में तैनात कुल 5493 मतदाताओं ने मतपत्र से वोट डालने के लिए 12-डी फॉर्म भर कर आवेदन किया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि चौपाल विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के 281 तथा दिव्यांग श्रेणी से 52 मतदाताओं, ठियोग विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 852 व दिव्यांग श्रेणी में 114, कुसुम्पटी विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 562 व दिव्यांग श्रेणी में 172, शिमला शहरी विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 253 व दिव्यांग श्रेणी में 22, शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 557 मतदाताओं व दिव्यांग श्रेणी में 61, जुब्बल-कोटखाई विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 766 व दिव्यांग श्रेणी के 126 मतदाताओं, रामपुर विस क्षेत्र से 80 वर्ष से अधिक 628 व दिव्यांग श्रेणी में 131 तथा रोहड़ू विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 736 तथा दिव्यांग श्रेणी में 123 मतदाता बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। 

आदित्य नेगी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में तैनात 57 मतदाताओं ने भी 12-डी फार्म के माध्यम से मतपत्र प्राप्त करने को आवेदन किया है। इनमें कुसुम्पटी विस क्षेत्र से 3, शिमला शहरी विस क्षेत्र से दो, शिमला ग्रामीण से 4, रामपुर से 48 मतदाताओं ने बैलेट पेपर की मांग की है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed