मधुमेह से पीड़ित कोविड संक्रमित मरीजों के लिए दिशा-निर्देश जारी

शिमला: कल चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर..

हिमाचल: शिमला के विभिन्न अस्पतालों से करीब 250 डॉक्टर मंगलवार को सामूहिक छुट्‌टी पर जाएंगे। ये फील्ड में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों की तर्ज पर अकादमिक भत्ते की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से मांग न मानी जाने पर इन डॉक्टरों ने चार अक्तूबर को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है। कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को इसकी सूचना दे दी गई है। इससे ओपीडी, आईपीडी और एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की पढ़ाई भी प्रभावित होगी।

सेमडिकोट के अध्यक्ष डॉ. राजेश सूद ने बताया कि सरकार ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का एकेडमिक भत्ता 7500 से 18000 रुपए कर दिया है, इसका वे स्वागत करते हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले डॉक्टरों को अभी तक यह भत्ता नहीं दिया है। ऐसे में उनके पास हड़ताल पर जाने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed