सोलन: बद्दी के दशहरा ग्राउंड में हुआ धमाका, 4 कामगार घायल

बद्दी/सोलन: सोलन के बद्दी में विस्फोटक सामग्री में आग लगने से 4 कामगार घायल हुए हैं। बद्दी के दशहरा मैदान में बने सामुदायिक भवन के एक कमरे में विस्फोटक सामग्री में आग लगने से जोर से धमाका हुआ। जिससे सामुदायिक भवन की दीवारें टूट गईं। हादसे में चार कामगार घायल हुए हैं। घायलों को बद्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा उस दौरान हुआ जब कामगार खाना खा रहे थे।

इस सामुदायिक भवन में दशहरे की तैयारियों को लेकर रंग-रोगन का कार्य चल रहा था। यदि कमरे के अंदर लोग होते तो जान-माल का नुकसान हो सकता था। सूचना मिलते ही बद्दी एसपी मोहित चावला, एसडीएम नालागढ़, एएसपी नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी दया राम ठाकुर अपनी टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया और जांच कार्य में जुट गए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर है। बद्दी के दशहरा ग्राउंड में हुआ धमाकाएसपी बद्दी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि बद्दी के दशहरा ग्राउंड में हर वर्ष दशहरा पर्व मनाया जाता है। नगर परिषद बद्दी की देख-रेख में कार्यक्रम का आयोजन होता है। वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार जिस ठेकेदार का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए चयन किया गया था उसके बारे में पूरी जांच की जाएगी. किसकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई है इस बारे में पता लगाया जाएगा। पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है, जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed