केन्द्र ने हिमाचल को जल जीवन मिशन के तहत जारी किये 326 करोड़, सीएम ने जताया आभार

मिड-डे मील योजना के तहत प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से 3711.10 लाख रुपये जारी

हिमाचल: शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री पोषण (मिड-डे-मील) योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी उप-निदेशकों (प्रारम्भिक शिक्षा) को सार्वजनिक वित्तीय प्रबन्धन सेवा (पीएफएमएस) के अन्तर्गत 6 अगस्त, 2022 को 3711.10 लाख रुपये का बजट वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण (मिड-डे मील) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह बजट उप-निदेशकों के माध्यम से प्रदेश के सभी खण्डों/विद्यालयों को वितरित किया गया है।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed