प्रदेश में आज आये कोरोना के 357 मामले,  ठीक हुए 1459 मरीज

Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 446 मामले, 2 की मौत

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 446 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 33,  चंबा में 7, हमीरपुर में 44, कांगड़ा में 136,  किन्नौर में 16, कुल्लू में 13, लाहुल स्पीति 6, मण्डी 68, शिमला में 55,  सिरमौर में 18, सोलन में 21 और ऊना में 29  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 255 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 30,  चंबा से 12,  हमीरपुर में 24, कांगड़ा में 38, किन्नौर से 17, कुल्लू में 29, लाहुल स्पीति 1, मण्डी 25,  शिमला 21, सिरमौर से 9,  सोलन में 13 और ऊना में 36  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज दो कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जिनमें 1 बिलासपुर में और 1 मण्डी में कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 308133 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 2396 हैं। अब तक 301551 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4166 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed