हिमाचल सरकार का अहम फैसला : इन तीन स्थानों के लिए चलेंगी एचआरटीसी बसें

हिमाचल: प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब पांच रुपये, सरकार ने जारी की अधिसूचना

प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) और निजी बसों में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया पांच रुपये तय कर दिया है। मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिलने के 14 दिन बाद प्रदेश सरकार ने इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। अब दो किलोमीटर सफर करने पर सवारियों को पांच रुपये देने होंगे। इससे पहले तीन किलोमीटर सफर करने पर सवारियों को सात रुपये न्यूनतम किराया देना पड़ता था। प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। दो किलोमीटर तक पांच रुपये न्यूनतम किराया देने के बाद सवारियों से प्रति किलोमीटर 2 रुपये 19 पैसे के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। अगर किसी ने तीन किलोमीटर सफर करना है तो उन्हें सात रुपये किराया देना होगा। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed