पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 81 प्रशित मतदान

नगर निगम शिमला के 36 वार्डों की निर्वाचन नामावली तैयार 

शिमला: सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम शिमला के 17 वार्ड जिनमें वार्ड 7 – टुटू, वार्ड 8 मझेठ, वार्ड 10 कच्ची घाटी, वार्ड 23 ढली-1, वार्ड 24 ढली-2, वार्ड 25 शांति बिहार, वार्ड 26 भट्टा कुफर, वार्ड 27 सांगटी, वार्ड 28 मल्याणा, वार्ड 29 पंथाघाटी, वार्ड 30 कुसुम्पटी-1, वार्ड 31 कुसुम्पटी-2, वार्ड 34 अपर विकास नगर, वार्ड 35 लोअर विकास नगर, वार्ड 36 कंगनाधार, वार्ड 37 पटयोग, वार्ड 38 न्यू शिमला की निर्वाचन नामावली हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचक नियम 2012 के अनुसार तैयार कर दी गई है और अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम शिमला के 19 वार्ड जिनमें वार्ड 1-भराड़ी, वार्ड 2-रूलदूभट्टा, वार्ड 3-अप्पर कैंथू, वार्ड 4-कैंथू, वार्ड 5-अन्नाडेल, वार्ड 14-अप्पर कृष्णानगर, वार्ड 15-लोअर कृष्णानगर, वार्ड 16 राम बाजार गंज, वार्ड 17-लोअर बाजार, वार्ड 18-जाखू, वार्ड 19 बैनमोर, वार्ड 20-इंजनघर, वार्ड 21-संजौली चैक, वार्ड 22-ढिंगूधार, वार्ड 32-छोटा शिमला, वार्ड 33-ब्राॅकहास्ट, वार्ड 39-खलीनी, वार्ड 40- लोअर खलीनी, वार्ड 41-कनलोग की निर्वाचक नामावली हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचक नियम 2012 के अनुसार तैयार कर दी गई है और अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed