सोलन: स्कूटी के ट्रक की चपेट में आने से जोमैटो कर्मी की मौत
सोलन: स्कूटी के ट्रक की चपेट में आने से जोमैटो कर्मी की मौत
सोलन: सोलन के दोहरीदीवार में एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूटी सवार अपनी साइड पर चल रहा था कि अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी (HP 16A 1308) को चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान सिरमौर के रहने वाले हितेन्द्र के रूप में हुई है। मृतक सोलन में जोमैटो (Zomato) में कार्यरत था। ट्रक (HP63D 7086) परवाणु से शिमला की तरफ जा रहा था।पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।