new update : शिमला में आज कोरोना के 113 मामले

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना के 700 से ज्यादा मामले, मण्डी में सबसे ज्यादा केस

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 719 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 53,  चंबा में 52, हमीरपुर में 62, कांगड़ा में 92,  किन्नौर में 25, कुल्लू में 35, लाहुल स्पीति 10, मण्डी 216, शिमला में 91,  सिरमौर में 38, सोलन में 26 और ऊना में 19  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 617 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 12,  चंबा से 75,  हमीरपुर में 61, कांगड़ा में 140, किन्नौर से 13, कुल्लू में 33, लाहुल स्पीति 16, मण्डी 100,  शिमला 99, सिरमौर से 31,  सोलन में 28 और ऊना में लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है।

 प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 294688 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 4155 हैं। अब तक 286376 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4136 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed