शिक्षकों के तबादले को निष्पक्ष और पारदर्शी नीति बनाए सरकार: हाईकोर्ट

माँ ने हाईकोर्ट को लिखा पत्र-मेरी बेटी गुड़िया के मामले को ना बनाया जाए राजनीतिक बयानबाजी का मुद्दा

हिमाचल: प्रदेश में कोटखाई गुड़िया मामले में राजनीतिक बयानबाजी पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई है। प्रदेश की राजनीतिक पार्टियाँ इसे राजनीति मुद्दा बनाने पर तूली हुई हैं जिसे लेकर गुड़िया की माता ने प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर इस पर आ रहे बयानों पर रोक लगाने की प्रार्थना की है।

गुड़िया की माता जी ने मुख्य न्यायाधीश को  पत्र लिखा है कि कोटखाई गुड़िया मामले को चुनावी माहौल में फिर से राजनीतिक बयानबाजी का मुद्दा बनाया जा रहा है। यह नैतिक आधार पर गलत है। उन्होंने प्रार्थना की कि बयानबाजी पर पूरी तरह रोक लगाई जाए और और बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई की जाए।यह जानकारी मदद सेवा ट्रस्ट के प्रेस सचिव ने दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed