हिमाचल: प्रदेश के डीजीपी कुंडु संक्रमित, संजय कुंडू के स्वस्थ होकर लौटने तक अनुराग गर्ग संभालेंगे जिम्मेदारी

हिमाचल पुलिस पेपर लीकः अब तक 171 आरोपी गिरफ्तार, 7 दिन में चार्जशीट होगी दाखिल

शिमला: हिमाचल पुलिस ने पेपर लीक मामले  आज शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बेहतर काम किया है। पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड शिव बहादुर सिंह को यूपी से एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में अब जल्द ही आने वाले 7 दिन के अंदर एसआईटी चार्जशीट दाखिल करेगी।

डीजीपी ने कहा कि जो लोग पकड़े गए हैं, उनका काम पेपर लीक करना ही था, वे इस काम में प्रोफेशनल हैं। इसमें हिस्ट्रीशीटर और इंजीनियर से लेकर ट्रांसपोर्टर तक का काम करने वाले लोग शामिल हैं। डीजीपी ने बताया कि शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर से अब तक कोई अभ्यर्थी या ऐजेंट गिरफ्तार नहीं किया है, इसकी जांच जारी है।

डीजीपी संजय कुंडू (ने कहा कि पेपर लीक मामले में अब तक 171 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी भी इन्वेस्टिगेशन (जांच) चल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम अच्छे तरीके से कर रही है। अगर इसमें किसी भी पुलिस अफसर की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed