सोलन: टिंबर ट्रेल रोपवे में फंसे सभी 11 पर्यटकों को रेस्क्यू किया

हिमाचल: सोलन  प्रवेशद्वार परवाणू के टीटीआर होटल में रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण फंसे सभी 11 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस की टीम ने 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि घटना करीब 1:45 बजे हुई। जब पर्यटक केबल कार से होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली बीच में ही फंस गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोक देने की वजह से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सोलन जिला प्रशासन और टिंबर ट्रेल के टेक्निकल स्टाफ की मदद से फंसे हुए सैलानियों को सुरक्षित निकाला गया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोलन के परवाणू टिंबर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। हमने घटनास्थल का सर्वेक्षण किया और रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया। टिंबर ट्रेल में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। सफल रेस्क्यू अभियान के लिए NDRF सहित सभी सम्बंधित लोगों को बधाई एवं इसमें जुटे प्रशासन एवं बचाव कर्मियों को साधुवाद। केन्द्र सरकार द्वारा NDRF से मिले सहयोग के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी का विशेष आभार।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed