पूरे प्रदेश में मानसून एक-दो दिन में सक्रिय होने की उम्मीद

हिमाचल: प्रदेश में दो दिन बारिश के आसार

हिमाचल: प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में मौसम खराब होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 14 जून तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। है। जिनमें शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बारिश हो सकती है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भी 11- 12 जून को बारिश की संभावना है। मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में 14 जून तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों में 13 और 14 जून को मौसम साफ रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed