SILB के 8 मेधावी छात्रों को HP सरकार की ओर से  मुफ्त लैपटॉप

एसआईएलबी के पुरस्कार विजेताओं में वंदना शर्मा, भावना सोनी, आंचल शर्मा, त्सेरिंग पाल्मो, आरती सोनी, यशस्वी शर्मा, आदित्य शर्मा और महक मेहर रहे शामिल

संस्थान की अध्यक्ष सरोज खोसला ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा ने भी मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को दी बधाई 

सोलन: शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईएलबी) के आठ   मेधावी छात्रों को श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार से मुफ्त लैपटॉप मिले। शासकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एसएसएस) धर्मपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को लैपटाप वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर ने इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डी के पैडल मैदान से किया था।

एसआईएलबी के पुरस्कार विजेताओं में वंदना शर्मा, भावना सोनी, आंचल शर्मा, त्सेरिंग पाल्मो, आरती सोनी, यशस्वी शर्मा, आदित्य शर्मा और महक मेहरा हैं। 2016-19 और 2017-20 बैच के छात्रों को इस योजना का लाभ मिला।

संस्थान की अध्यक्ष सरोज खोसला ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा ने भी मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed