कुल्लू: देवता जमदग्नि ऋषि के भंडार गृह में लगी आग..

कुल्लू: कुल्लू के गड़सा घाटी में शियाह के अधिष्ठाता देवता जमदग्नि ऋषि का बहुमंजिला भंडार गृह (कोठी) भीषण आग में जल गया। आग लगने के कारण देवता का भंडारा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। अंदर रखा देवता का सामान भी आग की चपेट में आ गया। वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और साथ लगते घरों को भी जलने से बचाया। जानकारी अनुसार सोमवार रात करीब 10:30 बजे हुए इस अग्निकांड में दो करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। हारियानों (श्रद्धालुओं) ने चार साल पहले ही देवता की साढ़े तीन मंजिला कोठी को नए सिरे से काष्ठकुणी शैली में बनाया था। अग्निमशन टीम के जवानों ने कोठी के साथ लगते चार घरों को भी अग्निकांड की चपेट में आने से बचाया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो पूरा गांव भी आग की चपेट में आ सकता था। शियाह गांव के निवासी हेमराज ने बताया कि अग्निकांड में देवता की कोठी समेत मोहरे व अन्य सामान जला है। बताया जा रहा है कि इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग कुल्लू के अधिकारी सरनपत बिष्ट ने अग्निकांड की पुष्टि की। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed