मुख़्यमंत्री और डीजीपी का पुतला फूंकने को लेकर पुलिस और युंका कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की…

शिमला: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस प्रदेश भर में क्रमिक अनशन पर बैठने के साथ ही धरना प्रदर्शन कर रही है। (वीरवार) आज को राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब एसपी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री और डीजीपी का पुतला फूंकने पहुंचे तो पुलिस न उन्हें ऐसा करने से रोका। इसके साथ ही पुतले पर पानी फैंक दिया व उसे छीनने के प्रयास किए। ऐसे में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस बीच धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुतला फूंकने नहीं दिया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और डीजीपी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

 युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल चौहान का कहना है कि प्रदेश सरकार पुलिस पेपर लीक मामले में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है। अभी तक असल दोषियों को पकड़ा नहीं जा सका है।  उन्हें सीबीआई की जांच पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार धोखा कर रही है और जो युवा दिन रात कड़ी मेहनत कर पेपर देते हैं उनको पेपर लीक जैसी सरकारी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसको लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश भर में क्रमिक अनशन कर रही है लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। यदि सरकार ने पेपर लीक मामले में असल दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो युवा कांग्रेस अपने आंदोलन को तेज करेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed