पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादला और तैनाती आदेश दिए

शिमला: सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। एडीजी एवं कमांडेंट जनरल, अग्निशमन सेवाएं और सिविल सेवाएं एसपी सिंह को एडीजी सीआईडी लगाया गया है। वह एडीजी एवं कमांडेंट जनरल गृह रक्षक, अग्निशमन सेवाएं व सिविल  सेवाएं के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी  को एडीजी एसवीएंडएसीबी तैनात किया गया है।

वह एडीजी जेल के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगी। इसके अलावा तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस पीडी प्रसाद को 31 मई को हिमांशु मिश्रा की सेवानिवृति पर आईजीपी एसआर शिमला तैनात करने का फैसला लिया गया है। आईजी एसपीएंडएसीबी रामेश्वर सिंह ठाकुर को आईजी सीआईडी(इंटेलिजेंस) तैनात किया गया है। इसी तरह एसपी लोकायुक्त शिमला रंजना चौहान को एसपी जेल शिमला तैनात किया गया है। वहीं, एसपी(वेलफेयर) विनोद कुमार(एचपीपी) को एसपी एसडीआरएफ जुन्गा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed