सिरमौर: चूड़धार के रास्ते से लापता उत्तराखंड की महिला नौहराधार के घंडूरी में मिली

सिरमौर:शुक्रवार को चूड़धार के जंगल में लापता उत्तराखंड की महिला जानकी देवी (58) घंडूरी गांव में सुरक्षित मिल गई हैं। शुक्रवार को परिवार के साथ चूड़धार से लौट रही महिला कालाबाग नामक स्थान पर परिवार से बिछड़ गई थी। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जंगल में काफी देर तक भटकने के बाद महिला शनिवार देर शाम को नौहराधार के साथ लगते घंडूरी गांव में पहुंची। जानकी देवी ने किसी ग्रामीण के फोन से बेटे को सूचना दी कि वह रास्ता भटक गई हैं। 

जानकी देवी पत्नी केशर सिंह नेगी, गांव टीमरा, डाकघर कोटी कालोनी, तहसील कालसी, जिला देहरादून, उत्तराखंड अपने पति, बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ वीरवार को चूड़धार यात्रा पर आने के बाद घर वापसी के दौरान आधे रास्ते से अचानक गायब हो गई थी। जब यह लोग वापस घर की तरफ जा रहे थे, उस दौरान ये लोग काला बाग के समीप जलपान के लिए रुक गए, परंतु जानकी देवी यह कह कर आगे निकल गई कि वह उन लोगों से आगे मिल जाएगी। इस दौरान वह रास्ता भटक कर जिला सिरमौर के नौहराधार की तरफ घने जंगल और पथरीले रास्ते में निकल गई। इस तरह यह महिला नौहराधार के समीप घंडूरी पहुंच गई।

एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि लापता महिला शनिवार को सकुशल मिल चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed