ऑनलाइन

यूआईटी: बीटेक प्रवेश परीक्षा के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी ), कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई), बीटेक सिविल इंजीनियरिंग (सीई), बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) की प्रति कोर्स 60 सीटों पर प्रवेश लेने के लिए 12 मई से एडमिशन पोर्टल खुल जाएगा। इसका लिंक विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।  प्रवेश परीक्षा के लिए शिमला, मंडी, धर्मशाला और हमीरपुर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सौ से अधिक  संख्या होने पर ही परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। पांचों कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए दस जुलाई की तिथि प्रस्तावित की गई है। इसमें आवश्यकता पड़ने पर बदलाव किया जा सकता है। यूआईटी के निदेशक प्रो. पीएल शर्मा ने बताया कि हर बीटेक कोर्स में 60 सीटें भरी जानी हैं। प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक आधार पर मेरिट तैयार कर प्रवेश सूची तैयार की जाएगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed