अंतर्राष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल के आयोजन के संबंध में समीक्षा

अंतर्राष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में नुक्कड़ नाटक, खेल प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, बजंत्री प्रतियोगिता, राॅक बैंड प्रतियोगिता, नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता, फैशन शाॅ, फोक डांस प्रतियोगिता

समर फेस्टिवल के दौरान स्वयं सहायता समूहों, महिला मण्डलों, स्कूल के छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य नाटी का भी किया जाएगा आयोजन

शिमला: अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज यहां अंतर्राष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में नुक्कड़ नाटक, खेल प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, बजंत्री प्रतियोगिता, राॅक बैंड प्रतियोगिता, नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता, फैशन शाॅ, फोक डांस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। शिमला शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समर फेस्टिवल के दौरान स्वयं सहायता समूहों, महिला मण्डलों, स्कूल के छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य नाटी का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल को प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल, जिला युवा, सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed