हिमाचल: तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म, अधिसूचना जारी

हिमाचल :प्रदेश में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया गया है। अब लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट या स्किल टेस्ट की मेरिट के आधार पर तृतीय श्रेणी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए 17 अप्रैल 2017 की अधिसूचना में आंशिक फेरबदल किया गया है। इसको लेकर कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए इससे पहले 85 अंकों की लिखित परीक्षा तय थी। नई अधिसूचना के अनुसार अब यह 100 अंकों की होगी। इस अधिसूचना को सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न एजेंसियों को भेजा जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed