IGMC अस्पताल में अब ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य…

शिमला: शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में अब ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा। बिना कोरोना टेस्ट के अब कोई भी ऑपरेशन आईजीएमसी अस्पताल में नहीं किया जाएगा। शिमला में फ़िलहाल अभी कोरोना के केस ज्यादा नहीं है, लेकिन अन्य जगहों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

 आईजीएसमी के एमएस डॉ. जनकराज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर कोरोना को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए जाते हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों और डॉक्टरों के सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना टेस्ट करवाना फिर से आवश्यक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले ही डॉक्टरों की कमी है। यदि कोई डॉक्टर संक्रमित होता है, तो 14 दिन तक उन्हें होम आइसोलेशन पर रहना पड़ता है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर ऑपरेशन से पहले मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाना आवश्यक किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed