मुख्यमंत्री बोले- कोविड को लेकर सरकार सतर्क, जरूरत हुई तो मास्क पहनने को लेकर होगी सख्ती

शिमला: पड़ोसी राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर हिमाचल प्रदेश में चिंता की लकीर खीचने लगी है। एक तरफ जहाँ बढ़ती गर्मी की चलते भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल की वादियों का रुख कर रहे हैं वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों से भी प्रदेश में चिंता बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर सरकार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सतर्क है और आने वाले समय में अगर जरूरी हुआ तो मास्क पहनने को लेकर लोगों पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की। हिमाचल प्रदेश में आय दिन बाहर से आने वाले लोगों की तदाद लगातार बढ़ रही है। पिछले 15 दिनों में लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि कोविड का नया वेरिएंट नहीं आया है लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार सतर्क है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले कम है लेकिन सरकार पड़ोसी राज्य में बढ़ रहे मामलों पर नजर बनाए हुए है।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed