हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

हिमाचल: 29 अप्रैल से पहले होगी ड्राइंग के 820 और पीईटी के 870 पदों पर बैच वाइज भर्ती

ड्राइंग के 820 और पीईटी के 870 पदों पर बैच वाइज और कमिशन से भर्ती प्रकिया 29 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश,1 सप्ताह में घोषित होगा बैच वाइज रिजल्ट,कमीशन से नहीं, लिखित परीक्षा में टॉप स्कोर से किया जाएगा मूल्यांकन 

हिमाचल:  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 410 कला शिक्षकों की 29 अप्रैल से पहले नियुक्ति की जाएगी। शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को सोमवार तक बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एक जिले में पद संभालने के बाद दूसरे जिले में पद ग्रहण करने के लिए शिक्षक इस्तीफा नहीं दे सकेंगे। नियुक्ति से पहले अन्य जिले में पद ग्रहण नहीं करने की शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देनी होगी। इस मामले को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही मिलने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय नियुक्ति को रद्द कर देगा। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में 820 कला और 870 शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। 

 


सम्बंधित समाचार

Comments are closed