हमीरपुर : जेबीटी शिक्षकों के 13 पदों पर बैचवाइज भर्ती

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड: डीएलएड में प्रवेश के लिए 19 जून को परीक्षा

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड (सीईटी)-2022 के लिए प्रवेश परीक्षा 19 जून को लेगा। 2450 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए 17 से 32 आयु वर्ग के अभ्यर्थी पांच से 25 मई तक आवेदन कर सकेंगे।  डीएलएड (सीईटी) के शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए प्रदेश भर में 2450 सीटों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 19 जून को प्रवेश परीक्षा लेगा। इसके लिए बोर्ड प्रबंधन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 

बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 17 से 32 आयु वर्ग के अभ्यर्थी पांच मई से लेकर 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान अनारक्षित वर्ग के लिए आवदेन शुल्क 600 रुपये रहेगा। वहीं आरक्षित वर्ग एससी/एसटी, ओबीसी और पीएचएच के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा 19 जून को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक प्रदेश स्तर पर स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी। 

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed